Current Affair – 1 June 2023
1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भण्डारण योजना के लिए कितने मंत्रालयो की एक अंतर मंत्रालयी समिति के गठन को मंजूरी प्रदान किया?
(a) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
(b) उपयोक्ता मामले मंत्रालय
(c) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
(d) सभी
सही विकल्प (d) सभी
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने 31 मई 2023 को “सहकारी क्षेत्र मे विश्व की सबसे बड़ी अनाज भण्डारण योजना की सुविधा के लिए एक अंतर मंत्रालयी समिति के गठन और अधिकारिता को मंजूरी प्रदान किया।
- इसमें, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, उपभोक्ता मामले मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण और इंडस्ट्री मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं को सम्मिलत करके तैयार किया गया है।
- शुरूआत में इसे सहकारिता मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न राज्यों / UTs से कम से कम 10 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा
2. केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने कब से कब तक के लिए सिटी इन्वेस्टमेंट टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन 2.0 (CITIES) 2.0) को जारी रखने को मंजूरी प्रदान किया ?
(a) 2023-2027
(b) 2024-2027
(c) 2023-2028
(d) 2023-2030
सही विकल्प (a) 2023-2027
व्याख्या-
- केन्द्रीय मंत्रिमण्डल ने सिटी इन्टेस्टमेंट टू इनोसेंट, इंटीग्रेट एंड सस्टेन 2.0 (CITIIS 2.0) को मंजूरी प्रदान दिया
- CITIIS -0, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा फ्रांसीसी विकास एजेंसी (AFD), Kredifanstalt fur wie deraufau (KFW), यूरोपीय संघ (EU) और राष्ट्रीय शहरी मामलो में संस्थान NIUA ‘के साथ साझेदारी में परिकल्पित एक कार्यक्रम है
- यह कार्यक्रम अगले 04 वर्ष की अवधि यानि 2023-2027 तक चलेगा।
- इस कार्यक्रम में शहरी स्तर पर एकीकृत अशिष्ट प्रबंधन, राज्य स्तर पर जलवायु उन्मुख सुधार कार्यों और राष्ट्रीय स्तर पर और ज्ञान प्रसार पर ध्यान देने के साथ परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा संस्थागत मजबूती देने के लिए प्रतिस्पर्धात्मक रूप से चयनित परियोजनाओ का समर्थन करने की परिकल्पना की गई है।
- CITIIS 1-0 का उद्देश्य CITIIS -1.0 की सीख और सफलताओं का लाभ उठाना और उन्हें आगे बढ़ाना है।
- CITIIS 1.0 को 2018 में MoHUA, AFD, EU & NIVA द्वारा संयुक्त रूप से मूत्र 933 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ लाँच किया गया था।
- सिटीज 1.0 मॉडल का अनुसरण करते हुए सिटीज 2.0 के तीन प्रमुख घटक हैं:
घटक 1 : एकीकृत अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान देने के साथ परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली प्रतिस्पर्धी रूप से चयनित परियोजनाओं के चयन के माध्यम से 18 स्मार्ट शहरों में जलवायु लचीलापन, अनुकूलन और शमन पर केंद्रित परियोजनाओं के विकास के लिए वित्तीय और तकनीकी सहायता ।
घटक 2 : सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश मांग के आधार पर सहायता के लिए पात्र होंगे। राज्यों को (ए) अपने मौजूदा राज्य जलवायु केंद्रों/जलवायु प्रकोष्ठों/ समकक्षों की स्थापना / मजबूत करने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी (बी) राज्य और शहर स्तर पर जलवायु डेटा वेधशालाओं का निर्माण (सी) जलवायु-डेटा संचालित योजना की सुविधा, कार्य योजना विकसित करना और (डी) नगरपालिका पदाधिकारियों की क्षमता का निर्माण। इन उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए, एनआईयूए में पीएमयू राज्य सरकारों को तकनीकी सहायता और सामरिक सहायता के प्रावधान का समन्वय करेगा।
घटक 3 : तीनों स्तरों पर हस्तक्षेप; केंद्र, राज्य और शहर संस्थागत मजबूती, ज्ञान प्रसार, साझेदारी, निर्माण क्षमता, अनुसंधान और विकास के माध्यम से सभी राज्यों और शहरों में विस्तार के समर्थन के माध्यम से शहरी भारत में जलवायु शासन को आगे बढ़ाएंगे।
CITIIS 2.0 अपने चल रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों (सतत आवास पर राष्ट्रीय मिशन, अमृत 2.0, स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और स्मार्ट सिटी मिशन) के साथ-साथ भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (INDCs) में सकारात्मक योगदान के माध्यम से भारत सरकार की जलवायु कार्रवाइयों का पूरक होगा। और
3. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर सर्विसेज आउटसोर्सिग (ERSO) पर पायलट प्रोजेक्ट लांच किया?
(a) MeitY
(b) वाणिज्यिक उद्योग मंत्रालय
(c) MoHUA
(d) MoHA
सही विकल्प (a) MeitY
व्याख्या-
- MeitY में इलेक्ट्रानिक्स रिपेयर सर्विसेज आउटसोर्सिग (ERSO) पर पायलट प्रोजेक्ट लांच किया।
- इस योजना में उद्योग के विकास के लिए सच्ची प्रतिवद्धता प्रदर्शित करते हुए MeitY, (BIC, DGFT & MoEF & cc, परिवर्तन कारी नीति और प्रक्रिया परिवर्तन को प्रभावित करने के लिए उद्योगों के साथ जुड़े।
- यह प्रोजेक्ट भारत को वैश्विक स्तर पर ICT उत्पादो के सबसे आकर्षक मरम्मत गंतव्य बना देगा।
- इससे अगले पांच वर्षों मे भारत के ERSO उद्योग से 20 अरब डॉलर तक के राजस्व होने की सम्भावना है तथा लाखों नौकरियां भी पैदा होगी।
- यह पायलट प्रोजेक्ट बेंगलुरू में शुरू किया गया।
4. हाल ही में चर्चा में रहा IIT मद्रास किस देश में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कैंपस ओपन करेगा ?
(a) तंजानिया
(b) मलेशिया
(c) UAE
(d) UK
सही विकल्प (a) तंजानिया
व्याख्या-
- IIT मद्रास October 2023 मे जाजिंबार (तंजानिया) में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय कैंपस ओपेन करेगा। यह अफ्रीका महाद्वीप में IIT का पहला कैंपस होगा।
- अप्रैल 2023 में IIT मद्रास के 64 वे स्थापना दिवस पर IIT मदास के निदेशक वी. काम कोटि ने इसकी घोषणा किया था।
- जांजिबार (तंजानिया) में IIT मद्रास के कैंपस को 50 स्नातक और 20 स्नातकोत्तर सीटों के बैच के साथ शुरू किया जाएगा।
- इस सम्बन्ध में हाल ही में तंजानिया डेली – द सिटिजन समाचार पत्र में खबर चर्चा का विषय थी।
- इसके अलावा अन्य IITs, UK, UAE, Egypt / सउदी अरब, थाइलैंड, मलेशिया व कतर में कैंपस खोलने पर विचार कर रही है।
5. हाल ही मे किसे उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक DGP नियुक्त किया गया है?
(a) आनन्द कुमार
(b) विजय कुमार
(c) आनंद कुमार
(d) इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प (a) आनन्द कुमार
व्याख्या-
- 1988 बैच के IPS अधिकारी विजय कुमार को UP POLICE का कार्यवाहक DGP (पुलिस महानिदेशक) नियुक्त किया गया है।
- विजय कुमार वर्तमान में DG CBCID है तथा उनके पास DG विजिलेंस का भी प्रभार है। इनका कार्यकाल जनवरी 2024 में समाप्त हो रहा है।
- प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया।
- वरिष्ठता क्रम में विजय कुमार तीसरे स्थान पर है इनसे आगे 1987 बैच के IPS मुकुल गोयल व 1988 बैच के IPS अनंद कुमार है।
- UPGov में मुकुल गोयल को 11 मई 2022 को DGP पद से हटा दिया था।
6. विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 31 मई
(b) 01 जून
(c) 02 जून
(d) 30 मई
सही विकल्प (b) आनन्द कुमार
व्याख्या-
- वैश्विक स्तर पर पोषण मूल्य और दूध के लाभों के बारे मे जागरुकता बढ़ाने डेयरी किसानों, प्रोसेसरों और उपभोक्ताओं के योगदान को पहचानने के लिए 2001 से प्रति वर्ष 01 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाया जाता है।
- पशुपालन और डेयरी विभाग, J&K सरकार के सहयोग से 1 जून 2023 को विश्व दुग्ध दिवस सेलीब्रेट कर रहा है।
- इस दिवस के अवसर पर श्रीनगर में आयोजित पशुपालन और डेयरी क्षेत्र ने के लिए ग्रीष्मकालीन बैठक में केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला 2023-24 के लिए “फीडिंग द फ्यूचर : फाइव डेज ऑफ एक्शन फॉर फीड एंड फोडर ऐंड ट्रेनिंग ऑफ ए हेल्प अभियान की शुरुआत किया।
- राष्ट्रीय दुग्ध दिवस – 26 November (Birth Day of डॉ. वर्गीज कुरियन)
7. सोलर एनर्जी कार्पोरेशन ऑफ इंडिया का नया MD किसे नियुक्त किया गया ?
(a) P.K. श्रीवास्तव
(b) अजय यादव
(c) प्रवीण सूद
(d) मनोज सोनी
सही विकल्प (a) अजय यादव
व्याख्या-
- बिहार कैडर के 2005 बैच के IAS अधिकारी अजय यादव को सोलर एनर्जी कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड का MD (प्रबन्ध निदेशक) नियुक्त किया गया है।
- SECI एवं. मिनीरत्न श्रेणी -1. केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) है इसे 2011 में नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के अधीन गठित किया गया था।
- SECI ने अबतक 58 GW से अधिक की अक्षय उर्जा परियोजना क्षमता प्रदान किया है।