Current Affair – 1 April 2023

1. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा उपलब्ध जानकारी अनुसार देश का रक्षा निर्यात वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कितना रहा?

(a)      18632 करोड़ रुपये

(b)      15920 करोड़ रुपये

(c)      12800 करोड़ रुपये

(d)      8434 करोड़ रुपये

सही विकल्प (b)15920 करोड़ रुपये

व्याख्या-

  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार देश का रसा निर्यात सर्वकालिक उच्चास्तर पर पहुच गया।
  • वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान देश का रक्षा निर्यात 15920 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक स्तर को प्राप्त किया।
  • 2016-17 के बाद से देश के रक्षा निर्यात में 10 गुना वृद्धि दर्ज की गई है

 

वित्तीय वर्ष रसा निर्यात (रुपये में )
2016 – 17 1521 करोड़ रुपए
2017 – 18 4682 करोड़ रुपए
2018 – 19 10745 करोड़ रुपए
2019 – 20 9115 करोड़ रुपए
2020 – 21 8434 करोड़ रुपए
2021 – 22 12814 करोड़ रुपए
2022 – 23 15920 करोड़ रुपए
  • भारत मुख्यत: हथियार सिमुलेटर, आंसूगैस लांचर, टारपीडो लोडिग सिस्टम, नाइट विजन मोनों कुलर, दूरबीन, हल्के वजन वाले टारपीडो, फायर इंट्रोल सिस्टम, बखतरबंद सुरक्षावाहन, तटीय निगरानी रहार, HF रेडियो, वेपन लोकेटिंग रडार आर्टिलरी गन, पिनाक मल्टी बैरल राकेट लांचर आदि का निर्यात करता है।
  • रक्षा मंत्रालय 2026 तक 40000 करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य निर्धारित दिया है।

2. उत्कल दिवस किस राज्य के स्थापना दिवस के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है ?

(a)      31 मार्च

(b)      01 अप्रैल

(c)      02 अप्रैल

(d)      30 मार्च

सही विकल्प (b) 01 अप्रैल

व्याख्या-

  • ओडिशा राज्य की स्थापना 1 अप्रैल 1936 को बिहार के तटीय क्षेत्रों, मद्रास के कुछ क्षेत्रों को काटकर बनाया गया था।
  • इस दिवस को उत्कल दिवस भी कहा जाता है क्योंकि सांस्कृतिक और सामाजिक संगठन उत्कल संभिलानी की नीव ने ओडिया में स्वतन्त्रता आन्दोलन को बढ़ावा दिया था
  • इस संगठन की नीव/स्थापना उत्कल गौराबा मधूसूदन दास 1903 में एक स्वतन्त्र राज्य के रूप में ओड़िशा को आगे बढ़ाने के लिए किया था ।
  • 1 अप्रैल 1936 को नवगठित ओडिसा में कटक, पुरी, बालेश्वर, संबलपुर, कोरापुट और गंजम नाम के 06 जिले थे। जिसकी राजधानी ‘कटक’ थी उड़ीसा प्रति के पहले गवर्नर सर जॉन हुब्बक थे।

3. हाल ही में USA में किस प्रकार के वीजा धारकों के जीवनसाथी को भी काम करने की अनुमति प्रदान की गई?

(a)      H – 1B वीजा

(b)      HI – BI वीजा

(c)      H-2A वीजा

(d)      H-2B वीजा

सही विकल्प (a) H – 1B वीजा

व्याख्या-

  • USA में वहाँ के प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वाले विदेशी कामगारों को बड़ी राहत देते हुए एक अदालती कार्यवाही के दौरान फैसला सुनाया गया कि H1-B वीजा धारक कामगारों के जीवनसाथी अब USA में काम कर सकते है।
  • यह निर्णय सेव जॉब्स USA संगठन द्वारा दायर याचिका जिसमें ओबामा के शासन काल की एक रुलिंग को रद्द करने के लिए याचिका प्रार्थना की गई थी। ओबामा के समय एक रूलिंग द्वारा H1-B वीजा धारकों की कुछ को श्रेणियों के लिए उनके जीवनसाथी को रोजगार आथराइजेशन कार्ड प्रदान किया गया था।
  • Save Jobs USA – एक ऐसा संगठन है, जिसमे IT कर्मचारी शामिल है जो दावा करते है किं HI-B वीजा धारकों कर्मचारियो के कारण उनकी नौकरी चली गई।

4. हाल ही में BDL ने अमोद्य-III के लैण्ड वर्जन का सफल परीक्षण किया। अमोद्य-III क्या है?

(a)      एंटीटैंक गाइडेड मिशाल

(b)      एक ट्रेनर विमान

(c)      एक एडवांस्ड रडार

(d)      एक टारपीडो

सही विकल्प (a) एंटीटैंक गाइडेड मिशाल

व्याख्या-

  • अमोद्य – III मैन पोर्टेबल एंटीटैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) है जिसके लैण्ड वर्जन का भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने सफल परीक्षण आयोजित किया।
  • परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपने सभी निर्धारित तथ्यों को साटीकता से प्राप्त किया।
  • Amogh – III को रक्षा कंपनी BDL ने डिजाइन. व विकसित किया है इसकी मारक क्षमता 2.5 से 2.8 KM है।
  • Amegh-III का उत्पादन तीन वर्जन में किया जाएगा जिसे जमीन हेलीकाप्टर से दागा जा सकेगा ।

5. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिकी विदेश विभाग के CEO नियुक्त किया गया ?

(a)      अजय बंगा

(b)      रिचर्ड वर्मा

(c)      रवि चौधरी

(d)      नीरा टंडन

सही विकल्प (b) रिचर्ड वर्मा

व्याख्या-

  • भारतीय मूल है रिचर्ड वर्मा की USA की सीनेट ने विदेश विभाग में प्रबंधन व संसाधन मामलों का उपसचिव बनाया है।
  • अमेरिकी सरकार के इस शक्तिशाली दायित्व को विदेश विभाग का CEO भी कहा जाता है।
  • रिचर्ड 16 जनवरी 2015 से 20 जनवरी 2017 तक भारत में USA के राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर USA की सेवा कर चुके है।

6. हाल ही में जारी देश की “फॉरेन ट्रेड पालिसी (FTP) – 2023” के अनुसार 2030 तक देश का निर्यात कितना लक्षित किया गया है?

(a)      1.5 ट्रिलियन डालर

(b)      2 ट्रिलियन डालर

(c)      2.5 ट्रिलियन डालर

(d)      3 ट्रिलियन डालर

सही विकल्प (b) 2 ट्रिलियन डालर

व्याख्या-

  • हाल ही में जारी देश की विदेश व्यापार नीति- 2023 (FTP-2023) अनुसार –
  • इस नीति का दृष्टिकोण मुख्यतः 04 स्तम्भों पर आधारित है।
  1. इंसेंटिव टू रेमिशन (Incentive to Remiggion)
  2. सहयोग के माध्यम से निर्यात प्रोत्साहन
  3. व्यापार में आसानी, लेनदेन लागत में कमी और ई पहल
  4. उभरते क्षेत्र- ई कॉमर्स निर्यात हब के रूप मे विकासशील जिले और स्कोमेट नीति को सुव्यवस्थित करना
  • FTP; का उद्देश्य 2030 तक भारत के निर्यात को 2 ट्रिलियन डालर तक पहुंचाना।
  • ई कामर्स एक्सपोर्टस का 200-300 बिलियन डॉलर तक ग्रो करने की संम्भावना (by 2030)
  • इसका लक्ष्य इंडियन रूपी को ग्लोबल करेंसी के रूप में स्थापित करना और
  • मौजूदा 39 निर्यात उत्कृष्टता शहरों के अलावा 04 शहरों फरीदाबाद(कपड़ों के लिए), मिर्जापुर (हाथ से बने कारपेटके लिए), मुरादाबाद (हैंडी क्राफ्ट), वाराणसी (हैण्ड लूम एवं हैण्ड क्राफ्ट) को नए टाउन ऑफ एक्सीलेंस के रूप में नामित किया गया।

7.हाल ही में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की 11वी वन्दे भारत ट्रेन को रवाना किया। इसका संचालन किन दो स्टेशनों के बीच किया जाएगा?

(a)      रानी कमलापति – निजामुद्दीन

(b)      ग्वालियर- निजामुद्दीन

(c)      ग्वालियर – आनंद बिहार

(d)      इंदौर- आनंद बिहार

सही विकल्प (a) रानी कमलापति – निजामुद्दीन

व्याख्या-

  • 01 अप्रैल 2023 1 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश के अपने एक दिवसीय विजिट के दौरान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं वन्देभारत इन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
  • इस ट्रेन का संचालन MP के रानीकमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच किया जाएगा।
  • 701 KM. की कुल दूरी को इस ट्रेन द्वारा 7030 घंटे में तय किया जाएगा।
  • इस ट्रेन का संचालन शनिवार को छोड़कर सभी दिन किया जाएगा इस ट्रेन का ठहराव वीरांगना लक्ष्मीबाई झासी, ग्वालियर, आगरा में भी होगा।

          वन्दे भारत-

  • ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली – कवच
  • हर कोच में CCTV कैमरा
  • आपात स्थिति में चालकों से टाक बैक सुविधा
  • एक्जीक्यूटित कोचों में 180° घूमने वाली सीटे
  • बड़ी ग्लास विंडो
  • फायर सेंसेटिव अलार्म
  • अधिकतम् गति – 180
  • निर्माण कार्य – ICF – चेन्नई